Noida News : भक्तिवेदान्त एकेडमी इस्कॉन नोएडा में मनाया चतुर्थ दीक्षान्त समारोह
Noida News : भक्तिवेदान्त एकेडमी, इस्कॉन नोएडा में अपना चतुर्थ दीक्षान्त समारोह धूमधाम से मनाया। दीक्षान्त समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस वर्ष विभिन्न आयु वर्ग के 41 विद्यार्थियों ने भक्ति शास्त्री स्नातक की डिग्री प्राप्त की। किसी भी आयु वर्ग, वर्ण, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का व्यक्ति इन कोर्सों को कर सकता है। इस वर्ष इस कोर्स के अन्तर्गत 14 वर्ष के बालक सहित 82 वर्ष के वृद्ध दम्पति ने यह भक्ति शास्त्री की डिग्री प्राप्त करके यह दिखला दिया कि शास्त्र अध्ययन की कोई आयु नहीं होती। इस अवसर पर मन्दिर के सह अध्यक्ष वंशीधर दास, सह अध्यक्ष वेदान्त चैतन्य दास, टेम्पल कमांडर राधाकुण्ड दास एवं भक्तिवेदान्त एकेडमी के निदेशक बुद्धिमन्ता दास सहित सभी स्नातक विद्यार्थी एवं उनके परिवार के लगभग 250 सदस्य उपस्थित रहे।
41 विद्यार्थियों को मिला भक्ति शास्त्री स्नातक की डिग्री
Noida News :
इस्कॉन नोएडा गोविन्द धाम एवं भक्तिवेदान्त एकेडमी के प्रवक्ता ने बताया कि इस्कॉन संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद की यह उत्कट इच्छा थी की प्रत्येक व्यक्ति शास्त्रों का सम्यक रूप से अध्ययन करें। इसी क्रम में वर्ष 2003 में इस्कॉन नोएडा में परमपूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज की देखरेख मे भक्तिवेदांत एकेडेमी की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य लोगों को व्यवस्थित एवं पूर्ण रूप से आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस एकेडेमी द्वारा प्रति वर्ष कई सारे आध्यात्मिक सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किये जाते हंै तथा ये कोर्स पूर्ण रूप से प्रामाणिक एवं आध्यात्मिक अध्यापकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। प्रत्येक वर्ष हजारों भक्तगण इस एकेडमी से शास्त्र अध्ययन करके इन कोर्सों का लाभ उठा रहे हैं। एक वर्षीय भक्ति शास्त्री डिग्री कोर्स इस एकेडमी का एक प्रमुख कोर्स है जिसके अन्तर्गत भगवद्गीता सहित उपनिषदों का विस्तारपूर्वक अध्ययन कराया जाता है और वर्ष के अन्त में उन्हें भक्ति शास्त्री की डिग्री प्रदान की जाती है। अभी तक भारत के विभिन्न नगरों सहित अमेरिका, म्यांमार, नेपाल, मोरिशियस, सऊदी अरब, कोलम्बिया एवं पाकिस्तान आदि देशों के 250 से अधिक लोग यहां से भक्ति शास्त्री की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।