Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में दो की मौत
Noida News: जनपद में हुए विभिन्न सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में रामकिशन शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा उम्र 58 वर्ष निवासी न्यादारगंज दादरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक अन्य सड़क हादसे में देवी प्रसाद जोशी उम्र 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच कर रही है
।