Noida News : प्रथम शैलपुत्री की पूजा अर्चना से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत

Apr 9, 2024 - 13:08
Apr 9, 2024 - 13:08
Noida News : प्रथम शैलपुत्री की पूजा अर्चना से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
Google Image


Noida news : चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से हो गई है। आज मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। शहर के मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए भीड़ उमड़ गई। मां शैलपुत्री की पूजा अराधना कर लोग घर-परिवार के लिए सुख, समृद्धि की कामना कर रहे है। मंदिरों में सफाई व साज-सज्जा के पूरे प्रबंध है, वहीं काफी लोगो ने अपने-अपने घरों में कलश की स्थापना की है। बाजारों में देर रात तक लोगों ने खजूर, नारियल, चुनरी, फल, कलश, आरती थाल, धूप आदि पूजा सामग्री की खरीदारी की।

Noida news :


 कीर्तन भजन, भंडारे, सप्तशती पाठ आदि के लिए भी जगह-जगह तैयारियां की गई हैं। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों जैसे सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-20 हनुमान मंदिर, सेक्टर-2 लाल मंदिर, सेक्टर-100 वोडा महादेव, सेक्टर-45 शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर-56 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर सेक्टर 40 स्थित शक्ति धाम मंदिर आदि स्थानों पर सुबह से हे भक्तों की लंबी-लंबी कटारे दिखाई दी। सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर के पंडित वीरेंद्र नंदा ने बताया कि हर साल नवरात्र पर यहां हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा व लाइन आदि की व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है। नवरात्र के पूरे नौ दिन पूजन अर्चन, हवन, भंडारे, सप्तशती पाठ आदि विशेष आयोजन चलते रहते हैं, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेक्टर-100 बोडा महादेव मंदिर के पुजारियों के अनुसार, यह शहर के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। ऐसे में हर साल नवरात्र पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। नौ दिन सप्तशती पाठ, हवन आदि आयोजनों के पूरे प्रबंध किए गए है। इसके साथ ही शहर के अन्य मंदिरों और सेक्टरों, सोसाइटियों में भी सामूहिक रूप से देवी पूजा के लिए तैयारियां की गई हैं।
............................................................