Noida News : तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उइके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए 12 मोबाइल फोन बरामद किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर नामक तीन बदमाशों पवन पुत्र मेवाराम, कमरुद्दीन पुत्र सलीम तथा राहुल उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल, विभिन्न जगहों से लूटे हुए 12 मोबाइल फोन, अवैध हथियार आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन्होने लूटपाट की दर्जनों वारदातें की है।