Noida News : नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी की पत्नी ने की आत्महत्या

May 31, 2024 - 17:47
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी की पत्नी ने की आत्महत्या
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 33 में रहने वाली एक विवाहिता ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतका के पति नोएडा प्राधिकरण में कार्य करते हैं।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर 33 के बी- ब्लॉक में स्थित एक मकान में रहने वाली श्रीमती अदिति सिंह पत्नी कौशलेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृ का की 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे लोग इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच करेगी। उन्होंने बताया कि मृतका के पति नोएडा प्राधिकरण में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है। महिला द्वारा आत्महत्या करने की घटना सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे।