Noida News : खरगोश पार्क में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

May 31, 2024 - 17:45
Noida News : खरगोश पार्क में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 54 स्थित खरगोश पार्क में बृहस्पतिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पंखे की डाल से लटका हुआ मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर -24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 54 स्थित खरगोश पार्क के एक पेड़ की डाल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटक रहा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या किया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।