Noida News : ’उत्तर प्रदेश दिवस’ का पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन

Jan 28, 2024 - 10:58
Noida News :  ’उत्तर प्रदेश दिवस’ का पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन
’उत्तर प्रदेश दिवस’ का पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन

Noida News : सेक्टर-33ए स्थित नोएडा के शिल्प हाट में जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का देर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा, एमिनेंट राइटर और एजुकेशनलिस्ट डा. अंकिता राज, डीएम मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।

Noida News : 
 उत्तर प्रदेश दिवस के समापन अवसर पर तीसरे दिन अनुराधा शर्मा के द्वारा समूह नृत्य व नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण के द्वारा अपनी परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण, विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतीकरण, शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विभागीय योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी जनपद में जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश समृद्ध आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से आम जनमानस को रूबरू कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, उप निदेशक कृषि राजीव कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विपिन अग्रवाल, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर यशपाल, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।