Noida News : किसानों ने भरी हुंकार, नोएडा प्राधिकरण पर तालाबंदी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Jan 2, 2024 - 13:37
Noida News : किसानों ने भरी हुंकार, नोएडा प्राधिकरण पर तालाबंदी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
नोएडा प्राधिकरण पर किसान हवन करते हुए

 Noida News : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के बाहर कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे किसान आज उग्र हो गए। भारतीय किसान परिषद के आहवान पर 105 गांवों के किसान धरना स्थल पर पहुंचे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज किसान नोएडा प्राधिकरण के गेटों पर तालाबंदी करेंगे। वहीं दूसरी तरफ किसानों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्राधिकरण को छावनी में तब्दील कर दिया है।
 Noida News : धरना स्थल पर सुबह हवन करने के बाद भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि आज नोएडा प्राधिकरण के सभी गेटों पर तालाबंदी करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसानों की मांग पूरी नहीं होगी तो प्राधिकरण के अधिकारियों का यहां क्या काम। ऐसे में प्राधिकरण को बंद रहना ही ठीक है। उन्होंने कहा कि किसान अधिग्रहित जमीन के 10 प्रतिशत भूखंड या उसके समतुल्य धनराशि देने, आबादी विनियमितीकरण के तहत प्रति बालिग सदस्य को 450 वर्ग मीटर से बढ़ाकर एक हजार वर्ग मीटर जमीन छोड़ने, पांच प्रतिशत भूखंड में व्यवसायिक गतिविधि चलाने के लिए शुल्क न लगाने सहित अन्य मांग कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण पर किसानों के साथ-साथ भारी संख्या में महिला शक्ति, बुजुर्ग और युवा मौजूद हैं।