Noida News : शिक्षक दिवस पर बिरला इंस्टिट्यूट में कार्यक्रम आयोजित, कई प्राध्यापकों को मिला सम्मान

Sep 4, 2025 - 19:18
Noida News : शिक्षक दिवस पर बिरला इंस्टिट्यूट में कार्यक्रम आयोजित, कई प्राध्यापकों को मिला सम्मान
शिक्षक दिवस पर बिरला इंस्टिट्यूट में कार्यक्रम आयोजित, कई प्राध्यापकों को मिला सम्मान

Noida News : 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर नोएडा के सेक्टर -1 स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापकों ने अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रमों से हटकर अनेक मनोरंजक गतिविधयों में भाग लिया।

कार्यक्रम के आरम्भ में संस्थान के निदेशक प्रो विकास त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी संस्थान के उत्थान में अध्यापकों की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है। अध्यापक ही अपने विद्यार्थियों की सफलता एवं उनके सुदृढ़ भविष्य के निर्माता हैं. उन्होंने दीर्घकालीन सफतला एवं संस्थान की संवृद्धि के लिए डीएपी के सूत्र का पालन करने के लिए कहा, जिसका अर्थ है डिसिप्लिन, एकेडेमिक्स एवं प्लेसमेंट।

इस अवसर पर संस्थान के सहायक प्राध्यापक डॉ. अरुण मित्तल को शिक्षण एवं शोध मार्गदर्शन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु बीआईटी फैकल्टी एप्रिसिएशन अवार्ड वर्ष 2025 प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, विद्यार्थियों की सफलता के प्रति प्रतिबद्धता और प्रबंधन शिक्षा में नवाचारपूर्ण योगदान का प्रतीक है। डॉ मित्तल ने अभी तक 40 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। कार्यक्रम के आयोजन मे डॉ चारु वाही, प्रीती बजाज, मनोज कुमार एवं रणधीर सहदेव का प्रमुख योगदान रहा।