Noida News : जनपद के पेट्रोल पंपों पर एक नवंबर से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परिवहन विभाग के अनुसार पेट्रोल पंपों को कैमरे लगाने होंगे। ये कैमरे नंबर माह से पुराने वाहनों की पहचान करेंगे।
Noida News : एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर लगने वाले स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरे ऐसे कैमरे हैं, जो वास्तविक समय में वाहनों की नंबर प्लेटों को पढ़ते हैं और उन्हें डिजिटल बनाते हैं। यह कैमरे पूरी पहचान, रिकॉर्डिंग प्रक्रिया और संचार प्रक्रिया को बिना सर्वर या ट्रिगर के खुद ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट का आदेश निर्धारित तारीख पर लागू कर दिया जाएगा। इसे लेकर वाहन मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है। इसमें निर्देशित किया जा रहा है कि 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन है, तो उसे कबाड़ कर दें या वैकल्पिक व्यवस्था अपनाएं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएं, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं।