Noida News : आप विधायक समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

Jun 1, 2024 - 13:28
Noida News : आप विधायक समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क
Google image

Noida News : सेक्टर-95 स्थित एक पेट्रोल पंप पर मारपीट और गाली गलौज करने मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान समेत तीन आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। मामले में न्यायालय ने संपत्ति कुर्क करने से पूर्व नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। नोटिस चस्पा करने के बाद विधायक समेत अन्य की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। जिनकी संपत्ति कुर्क होगी उनमें आप विधायक अमातुल्लाह, उनके पुत्र अनस और अबू बकर शामिल हैं।

Noida News : 

जिला कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब विधायक ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कुछ दिन पहले आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने दोनों पर मारपीट, हत्या के प्रयास, लूटपाट करने का मामला दर्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने अदालत से आप विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे अनस और अबु बकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी करवा लिया। डीसीपी नोएडा ने बताया कि फरार विधायक समेत नामजद आरोपियों की तलाश में नोएडा पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।