Noida News : मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर अपने झांसी में लेकर आईटी इंजीनियर युवती से 64 लाख रुपए की ठगी करने वाले बीबीए पास ठग को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि उक्त बदमाश ने कई अन्य युवतियो को भी अपने जाल में फंसाया है। इसने ठगी की रकम को क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया था। पुलिस इसके बैंक अकाउंट को सीज करवा रही है। इसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड , एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, तीन गेम कार्ड आदि बरामद किया है।
Police Station Sector 58 Noida News : पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि नोएडा में मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक युवती से दोस्ती कर उससे 64 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने धोखे से उसके साथ यौन संबंध भी बनाया। उन्होने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर उक्त घटना को अंजाम देने वाले मेहुल सुराना पुत्र दिलीप सुराना निवासी जवाहर नगर जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी बीबीए पास है। उसने पढ़ाई करने के बाद नौकरी करने की बजाए भोली भाली युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह विभिन्न मेट्रो मोनियल साइड व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाकर स्वयं को अविवाहित या तलाकशुदा बताकर लड़कियों से दोस्ती करता था, तथा अपने आपको विभिन्न सरकारी एजेंसी का पूर्व कर्मचारी बताकर शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाकर अपनी तथा अपने परिवार की आर्थिक समस्याओं को खराब बताकर अच्छे भविष्य के सपने दिखाकर प्रॉपर्टी, कीमती वाहन खरीदने आदि के बहाने पीड़िता के बैंक में जमा धनराशि को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेता था। प्राप्त धनराशि को अभियुक्त मौज मस्ती और लग्जरी शौक पूरा करने में खर्च करता था। पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी ने कई युवतियों के साथ इस तरह की वारदात की है। पुलिस इस तरह की घटना की शिकार युवतियों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शारीरिक संबंध बनाता है। ठगी की रकम से आरोपी बड़े-बड़े होटलों में ठहरता है, तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाकर मौज मस्ती करता है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व नोएडा के सेक्टर-56 मे रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि करीब नौ महीने पहले मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। युवक ने खुद को एक कंपनी में इंजीनियर बताया था। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे। इस दौरान युवक ने युवती का विश्वास जीता और उससे 24 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए। यही नहीं उसने महिला से बैंक से लिए गए कर्ज के 40 लाख रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता ने युवक पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नौ महीने तक लीव इन में रहने के बाद युवक फरार हो गया। इसके बाद युवती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत धोखाधड़ी और धोखे से यौन संबंध बनाना समेत अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया ।