Noida News : बंद पड़े मकान और दुकानों से चोरी करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

Apr 22, 2024 - 09:32
Noida News :   बंद पड़े मकान और दुकानों से चोरी करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार
बंद पड़े मकान और दुकानों से चोरी करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

Noida News : नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग के 6 बदमाशों को बीती रात को गिरफ्तार किया है जो की रेकी करने के बाद बंद दुकानों और मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 9 स्मार्टफोन, 30 कीपैड फोन, तीन एलईडी और एक इंडेक्शन चूल्हा समेत अन्य सामान बरामद किया है। वारदात में इस्तेमाल होने वाली कार और दो मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 

Noida News : 

सहायक पुलिस आयुक्त दीक्षा सिंह ने बताया कि फेस- तीन पुलिस बीती रात को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेकी कर चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य चोरी के सामान को बेचने जा रहे हैं। इसके बाद मुखबिर के बताए ठिकाने पर पहुंचकर पुलिस ने गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बिहार के मोतिहारी निवासी कमरुद्दीन, हरदोई निवासी शावेज खान, गाजियाबाद निवासी शादाब उर्फ इंतजार, हमीरपुर निवासी धीरेंद्र सिंह, बस्ती निवासी विजय और मैनपुरी निवासी अमन बताया। सभी आरोपी वर्तमान में छिजारसी और गढ़ी चौखंडी समेत अन्य जगहों पर रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्त में आए सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। अलग-अलग थानों में कमरूद्धीन के खिलाफ नौ, धीरेन्द्र सिंह के खिलाफ पांच, शावेज खान,शादाब और विजय के खिलाफ दो-दो केस दर्ज हैं। गिरफ्त में आए आरोपियों में के कई पूर्व में जेल भी जा चुके हैं। 

उन्होने बताया कि कुछ दिन पूर्व गिरोह के सदस्यों ने गढ़ी चौखंडी गांव स्थित एक मोबाइल फोन की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दुकान के अंदर रखी करीब 50 मोबाइल चोरी कर आरोपी फरार हो गए थे। दुकान के मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने दुकान के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सामने आया कि वारदात के पहले आरोपियों ने बाइक से घूमकर दुकान की रेकी की और रात में मौका पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के सामान को आरोपी वैगनआर कार में लादकर ले गए थे। कार और बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस को घटना के संबंध में कई अहम जानकारी मिल गई थी।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि गिरफ्त में आया कमरूद्धीन गिरोह का सरगना है। उसने ही देश के अलग-अलग हिस्से से एनसीआर में नौकरी करने आए लोगों से दोस्ती की और 2018 में चोरी करने के लिए एक गिरोह बनाया। सरगना दिन में वैगनआर कार को बुकिंग पर चलाता है और इसी बहाने बंद मकानों और दुकानों की रेकी भी कर लेता है। चोरी के सामान को आरोपी दिल्ली समेत नोएडा के अलग-अलग बाजारों में बेचते हैं। चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदारों की भी पुलिस जानकारी कर रही है। उनको भी पुलिस इस मामले में आरोपी बना सकती है। सभी आरोपी आठवीं से दसवीं तक ही पढ़े हैं। अनुमान के मुताबिक आरोपी अबतक 30 से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।