Noida News : गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
Noida News : वाहनों में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गैंग के एक बदमाश को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बीती रात को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। यह बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित था।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लिफ्ट देने के बाद गाड़ी के अंदर सवारियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के 25 हजार के इनामी को सेक्टर-39 पुलिस ने रविवार रात को सेक्टर-37 बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कासगंज निवासी अवनीश उर्फ अवनेश के रूप में हुई है। वर्तमान में वह मोहम्मदपुर भीकाजी कामा पैलेस में रह रहा था। लंबे समय से फरार रहने की वजह से नोएडा पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
उन्होंने बताया कि रविवार को वह किसी काम से नोएडा आया था। मुखबिर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अवनीश को पकड़ लिया। उसके खिलाफ सेक्टर-39 थाने में पांच केस दर्ज हैं। अवनीश के एक साथी और 25 हजार के इनामी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
।