Noida News : प्लाट की चारदिवारी तोड़कर कब्जा करने का प्रयास

Oct 5, 2024 - 11:25
Noida News : प्लाट की चारदिवारी तोड़कर कब्जा करने का प्रयास
Symbolic Image

Noida News : थाना सेक्टर-142 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नलगढ़ा गांव में उनके मौसेरे भाई नरेश यादव का एक प्लाट है। उसके ऊपर दर्जन भर लोग अवैध रूप से धोखाधड़ी करके कब्जा करना चाह रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोगों ने प्लाट की चार दिवारी तोड़ दी है, तथा वहां से सामान चोरी कर लिया है।

Noida News :


थाना सेक्टर-142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि सतीश पुत्र नानक चंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम नलगढ़ा में उनके मौसेरे भाई नरेश यादव की जमीन है। जिसकी पक्की चारदीवारी बनी हुई है। पीड़ित के अनुसार जब वह उक्त प्लाट पर अपने मौसेरे भाई के साथ पहुंचे तो वहां पर चक मार्ग के बहाने गांव मोहियापुर के सोनू, महेश, मुकेश, जतन, गिरिराज, राजेश और चार-पांच अज्ञात लोगों ने जबरन उनके प्लाट की चार दिवारी तोड़ दी, तथा वहां रखा सामान चोरी कर लिया। विरोध करने पर उक्त लोगों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।