Greater Noida News : कार बेचने के नाम पर एक लाख 10 हजार झटके

Oct 5, 2024 - 11:35
Greater Noida News : कार बेचने के नाम पर एक लाख 10 हजार झटके
google image


Greater Noida News : थाना ईकोटेक-3 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने कार बेचने के नाम पर उससे एक लाख 10 हजार रुपया ले लिया, तथा धोखाधड़ी करके उसे कार नहीं दी।

Greater Noida News :

 थाना ईकोटेक तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि आशुतोष शुक्ला पुत्र भारत शुक्ला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुलेसरा गांव में रहने वाले रविंद्र सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह से उसका एक वैगन आर कार खरीदने का सौदा हुआ। उन्होंने बताया कि सौदा 2,65,000 में तय हुआ। पीड़ित के अनुसार उसने रविंद्र को 1,10,000 रुपए ट्रांसफर कर दिया। उसकी कार इंश्योरेंस कराने के बहाने वापस लाया तथा धोखाधड़ी कर उसने उसे कार नहीं दी। पैसे मांगने पर वह गाली गलौज कर धमकी दे रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।