Noida News : साइबर अपराधियों ने महिला से गिफ्ट कार्ड खरीदवाकर 1.50 लाख ठगे
Noida News : थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-168 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली एक महिला के उच्च अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने गिफ्ट कार्ड खरीदवाया तथा 1,50,000 रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सेक्टर-168 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली रश्मि पत्नी अंकुर अहलावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 अगस्त को उनके पास एक व्हाट्सएप नंबर से एक संदेश प्राप्त हुआ। जिसके ऊपर उनके उच्च अधिकारी की फोटो लगी थी। पीड़ित के अनुसार उनके उच्च अधिकारी जापान की यात्रा पर गए थे। उन्हें लगा कि उन्होंने वहां से इस नंबर से उसको व्हाट्सएप्प किया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार व्हाट्सएप में भेजे गए संदेश में कहा गया की 5 हजार रुपए के 15 गिफ्ट कार्ड खरीद कर आप मुझे भेज दो। उन्हें लगा कि उनके उच्च अधिकारी ने ऐसा आदेश दिया है। इसलिए उन्होंने 5 हजार रुपए के 15 गिफ्ट कार्ड खरीदे और उन्हें भेज दिया। पीड़िता के अनुसार बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ साइबर अपराध हुआ है। उनके उच्च अधिकारी ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।