Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में घरेलू सहायिका सहित तीन की मौत

Sep 3, 2025 - 14:34
Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में घरेलू सहायिका सहित तीन की मौत
Symbolic image

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक घरेलू सहायिका समेत तीन लोगों की मौत हो गई।  घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Police Station Sector 20 Noida News : थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि श्रीमती देवी हलधर पत्नी बिनय हलधर उम्र 55 वर्ष सेक्टर 26 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। वह मंगलवार की रात को काम करके निठारी गांव स्थित अपने घर जा रही थी, तभी जयपुरिया प्लाजा के पास एक अज्ञात ज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि आज तड़के  उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना सेक्टर 20 पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Police Station Phase 3 Noida News : थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को वीरपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा भतीजा बबलू पुत्र रामबरन कुशवाहा उम्र 22 वर्ष अपने साथी आशीष पाल के साथ 31 अगस्त की की रात को घड़ी गोल चक्कर के पास से पैदल जा रहा था, तभी पीछे से आए एक ट्रक के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। पीड़ित के अनुसार अस्पताल में उपचार के दौरान बीती रात को उसके भतीजे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया की बीती रात को श्रीमती ममता पत्नी कुंवर पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति कुंवर पाल उम्र 35 वर्ष सेक्टर 12 स्थित एक कंपनी में काम करते थे। पीड़ित के अनुसार उनके पति अपनी कंपनी में पैदल जा रहे थे, तभी एक मूर्ति गोल चक्कर के पास एक अज्ञात बाइक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते  हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।