Noida News : ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली जिन्स और कपड़े बनाने वाले दो गिरफ्तार

Sep 3, 2025 - 14:28
Noida News : ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली जिन्स और कपड़े बनाने वाले दो गिरफ्तार

Noida News : थाना फेस- तीन क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में  दो लोग एक ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली टैग लगाकर कपड़े बनाकर मार्केट में बेच रहे थे। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

Police Station Phase 3 Noida News : थाना फेस- तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि भूपेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह लेवी स्ट्राॅस कंपनी के अधिकृत अधिकारी हैं। पीड़ित के अनुसार उन्हें सूचना मिली की गढी चौखंडी गांव के गोल्डन अपार्टमेंट सोसाइटी के ग्राउंड फ्लोर पर एक कुछ लोग फर्जी तरीके से उनकी कंपनी का टैग लगाकर कपड़े तैयार कर रहे हैं तथा उसे मार्केट में बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने मनोज कुमार तथा विवेक को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि इनके पास से लाखों रुपए कीमत के टैग लगे हुए लेवि स्ट्राॅस कंपनी के बने हुए जिन्स, लेवल, बटन, बेस्ट लेवल आदि बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तथा उनके पास से बने हुए नकली कपड़े और स्टीकर आदि बरामद कर लिया है।