Noida News : थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से हुई लाखों की चोरी की रिपोर्ट 13 दिन बीतने के बाद बीती रात को पुलिस ने दर्ज किया है। मामला दर्ज कराने के लिए पीड़ित चौकी का चक्कर लगाता रहा। गुरुवार को मामला सोशल मीडिया में आने के बाद पीड़ित किसी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।
Noida News :
सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव में दीपक मिश्रा अपने भाई नितेश मिश्रा के साथ किराए के कमरे में रहते हैं। बीती 9 नवंबर की रात्रि दीपक कमरे में अकेले ही सोए हुए थे। रात में किसी चोर ने उनके कमरे की खिड़की से हांथ डालकर दरबाजा खोल लिया। चोरों ने उनके घर में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नगदी, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। जब वह तड़के चार बजे उठे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। मामले की सूचना पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके कमरे से चोर लैपटॉप, मोबाइल, सोने का लॉकेट, चांदी का ब्रेसलेट, चांदी की अंगूठी और 12 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए है। वारदात के बाद चोर आसानी से फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि अगले दिन जब वह सेक्टर-12/22 चौकी पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। ऑनलाइन रिपोर्ट कराने के लिए कहा गया, जहां से पीड़ित वापस आ गया। उसने दो बार ऑनलाइन एफआईआर के लिए आवेदन किया, लेकिन वह भी रिजेक्ट हो गई। पिछले 13 दिनों से पीड़ित एफआईआर कराने के लिए चक्कर लगा रहा है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, पीड़ित से गुरुवार को संपर्क किया गया है। उसकी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।