Noida News : कड़ी सुरक्षा के बीच 18 केन्द्रो पर उत्तर प्रदेश कांस्टेबल परीक्षा शुरू
Noida News : उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी नागरिक के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा जनपद के 18 केंद्रों पर आज सुबह से शुरू हो गई। 23, 24, 25 और 30 तथा 31 अगस्त को 5 दिनों तक चलने वाली परीक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। हर पाली में 7400 परीक्षार्थी शामिल है।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि सुबह की पाली में 10 से 12 बजे और दोपहर की पाली में 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी। सभी परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है । किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए 18 सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ 9 सचल दल तैनात है। साथ ही परीक्षा केंद्रों की चारों तरफ से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था है। सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की बॉयोमैट्रिक मशीन से जांच हो रही है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र सरकारी विद्यालयों में बनाए गए हैं। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड को दिखाकर रोडवेज बसों में निशुल्क सफल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिव हरी मीणा ने बताया कि गौतम बुध नगर के 18 केदो पर परीक्षा चल रही है। परीक्षा के दौरान यातायात को सामान्य रखा गया है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड और परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात पुलिसकर्मियो को एक दिन पहले तैनात कर दिया गया है। परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रवेश द्वार पर एचएचएमडी मशीन लगाई गई है। महिलाओं की चेकिंग एनक्लोजर में की जा रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास डायल 112 की गाड़ियां लगातार भ्रमण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की आला अधिकारी लगातार भ्रमणशील है। किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।
Noida News :
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में क्या-क्या वस्तुएं लेकर नहीं जानी है, यह अभ्यर्थियों को बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुबह 8 बजे से एंट्री शुरू हो गई थी। उन्होंने बताया कि निम्न वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। परीक्षार्थी पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामितीय-पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल या इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, काला चश्मा, हैंड बैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान, सिगरेट, गुटखा परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर नहीं सकेंगे।