Noida News : सुपरटेक केप टाउन सोसायटी में लिफ्ट ऑपरेटर ने बिल्डिंग से कूद कर की आत्महत्या
Noida News : थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी में लिफ्ट ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले युवक ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसायटी की बिल्डिंग से एक युवक कूद गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभिषेक पुत्र रतिराम निवासी जनपद संभल के रूप में हुई है। वह वर्तमान समय में गढी चौखंडी गांव सेक्टर-68 में रहता था। उसकी उम्र 21 वर्ष है। उन्होंने बताया कि मृतक सोसायटी में लिफ्ट ठीक करने का कार्य करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।