Noida News : चार नामी स्कूलों को ई-मेल से मिली बम से उड़ाने की धमकी, साइबर सेल ने शुरू की जांच

Feb 5, 2025 - 12:33
Feb 5, 2025 - 12:52
Noida News : चार नामी स्कूलों को ई-मेल से मिली बम से उड़ाने की धमकी, साइबर सेल ने शुरू की जांच

Noida News :  राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के कई स्कूलों को आज ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के प्रबंधन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ,फायर ब्रिगेड और बमनिरोधक दस्ता स्कूलों में पहुंचा। गहनता से छानबीन की गई। जांच के बाद यह पता चला की सूचना गलत थी। कहीं पर कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।

आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। इसी बीच आज सुबह नोएडा के कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से स्कूल प्रशासन के साथ ही अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए।

Noida News :इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के कुछ स्कूलों को बम से उड़ने की आज सुबह को धमकी मिली थी।  स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल आया। जिसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना मिली। धमकी मिलने की जानकारी के बाद पुलिस स्कूल में पहुंच गई। इनमें स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञान श्री स्कूल, हेरिटेज स्कूल, मयूर स्कूल आदि शामिल है।

उन्होंने बताया कि बम स्क्वायड, दमकल पुलिस तथा पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी स्कूलों का बारीकी से जांच की लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। उन्होंने बताया कि फर्जी ई-मेल कहां से आई इसकी विवेचना साइबर सेल द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद सभी स्कूलों की सभी क्लासों से दोबारा से आरंभ कर दिया गया है। बम की सूचना से काफी देर तक स्कूल प्रबंधन, पुलिस, छात्र और उनके अभिभावक परेशान रहे।