Noida News : थाना फेज-तीन पुलिस की बृहस्पतिवार की देर रात को बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस टीम मामूरा बिजली घर के निकट चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए गढ़ी गोल चक्कर की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों की बाइक असंतुलित होने के कारण गिर गई। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ लिया। घायल बदमाश की पहचान आकाश जादौन निवासी श्याम पार्क गाजियाबाद के रूप में हुई तथा कांबिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश की पहचान आकाश राजपूत निवासी मोनू धाम गाजियाबाद के रूप में हुई। बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। बदमाशों के खिलाफ लूट व चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।