Noida News : कलयुगी बेटे ने 62 वर्षीय मां के साथ की मारपीट
Noida News : एक कलयुगी बेटे ने अपनी 62 वर्षीय मां के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि श्रीमती वीरवती पत्नी किरन पाल निवासी सादोपुर थाना बादलपुर ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनका 32 वर्षीय बेटा सचिन तरह-तरह का नशा करता है, और पूरे गांव में लोगों से लड़ाई करता रहता है। दूसरों की बहन बेटियों के साथ भी गलत हरकत करता है। पीड़िता के अनुसार 24 जून की रात में उसने अपनी मां को मारा पीटा। जिसकी वजह से उसके सिर में चोट आई। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने अपने पिता और छोटे भाई विनीत को भी मारा पीटा। इसके अलावा उसने पड़ोसी के साथ भी मारपीट की। बाद में उसने अपने हाथ की नस काट ली। महिला के अनुसार वह नशा करके गांव के कब्रिस्तान में पड़ा रहता है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सचिन मंगलवार को जिला कलेक्टर पहुंचा तथा उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे वहां पर पकड़ लिया। इस मामले में पीड़िता श्रीमती वीरवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।