Greater Noida News : युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Greater Noida News : थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने तीन लोगों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है कि उन लोगों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न किया, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि एक आरोपी ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया तथा उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसके आधार पर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
Greater Noida News:
युवती के पिता का आरोप शादी का झांसा देकर युवक ने किया बलात्कार
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह थाना क्षेत्र के एमनाबाद गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी ने राहुल उर्फ राजा बाबू, शैतान सिंह तथा सतबीर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लिया था। पीड़ित के अनुसार राहुल ने उसकी बेटी से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया, तथा उसने पीड़ित की बेटी की अश्लील वीडियो तथा फोटो बना लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी राजा बाबू ने दूसरी शादी कर ली, तथा वीडियो और फोटो के आधार पर उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। उससे कई बार पैसे ले चुका था। आरोपी उससे और पैसे की मांग कर रहा था।
अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
पीड़ित का आरोप है कि 6 जनवरी वर्ष 2024 को राहुल उसके पिता शैतान सिंह और जीजा सतवीर उसके घर पर आए तथा उन्होंने पैसों की मांग की। पैसे ना देने पर उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। इस बात से उसकी बेटी परेशान हो गई तथा उसने आत्महत्या कर लिया। पीड़ित के अनुसार तीनों के उत्पीड़न से उसकी बेटी ने आत्महत्या किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में राहुल, शैतान सिंह तथा सतवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।