Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में 17 जनवरी को नोएडा की रहने वाली एक ज्योति की कथित रूप से हुई सड़क हादसे में मौत के मामले में में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह हत्या अवैध संबंध के चलते हुई थी।
Greater Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय साद मिंया खान ने बताया कि 18 जनवरी को एक महिला ने थाना नॉलेज पार्क में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी काजल चौहान तुगलपुर गांव गई थी। वहां पर एक स्कॉर्पियो कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी दम्पत्ति गिरफ्तार, सड़क हादसे का रूप देने का किया गया था प्रयास
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा था। उसके परिजनों ने इस मामले में सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना नॉलेज पार्क पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि यह घटना सड़क दुर्घटना नहीं है। युवती की हत्या की गई थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करी पुलिस ने शिव पांडे और उसकी पत्नी को जब हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन्हें पता चला कि युवती की हत्या की गई थी।
डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है की मृतका काजल और आरोपी शिव पांडे एक साथ मार्केटिंग का काम करते थे। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हुआ तथा करीब 1 वर्ष से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। उन्होंने बताया कि शिव पांडे ने काजल को यह नहीं बताया था कि वह शादीशुदा है। ना हीं उसने अपनी पत्नी प्रतिमा को यह बताया था कि वह रिलेशनशिप में रह रहा है। दो माह पहले शिव पांडे की पत्नी को पता चला कि वह काजल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है। उसने विरोध किया। वहीं जब काजल को पता चला कि वह शादीशुदा है तो उसने भी विरोध करना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था।
काजल ने आरोपी से कहा कि वह सेटलमेंट के तहत उसे कोई संपत्ति दे ताकि वह अपना जीवन यापन कर सके। इसी सेटलमेंट के लिए शिव पांडे ने काजल को बुलाया था, तथा अपनी पत्नी के साथ षडयंत्रज कर उसने अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिव पांडे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया है।