Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 6 करोड़ की लागत से बनाया गांव पौवारी में गौशाला, बेटियों ने किया लोकार्पण

Noida News : ग्रेटर नोएडा के गांव पौवारी में 500 गायों को रखने के लिए बनाई जा रही एक और नए गौशाला का निर्माण पूरा हो गया। शुक्रवार को जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बेटियों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने कबड्डी खिलाड़ी बेटियों को आगे रखते हुए उन्हीं के हाथों नए गौशाला का फीता कटवाया।
जलपुरा में बने गौशाला के बाद गौवंशों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दूसरी गौशाला पौवारी गांव में बनवाया है। लगभग 18200 वर्ग मीटर में निर्मित इस गौशाला में करीब 500 गौवंश आराम से रह सकेंगे। भविष्य में जरूरत के अनुसार इसका विस्तार किया जा सकेगा। पौवारी के इस गौशाला में शेड, भूसाघर, चिकित्सक रूम, गार्ड रूम, कर्मचारियों के रूम, बाउंड्री वॉल आदि सुविधाएं विकसित की गई है।