Noida News : नोएडा के रास्ते बिहार जा रही 35 लाख की शराब जिला आबकारी विभाग ने पकड़ी

Mar 9, 2024 - 18:10
Noida News : नोएडा के रास्ते बिहार जा रही 35 लाख की शराब जिला आबकारी विभाग ने पकड़ी
बिहार जा रही 35 लाख की शराब जिला आबकारी विभाग ने पकड़ी

 Noida News: एक कैटर में छुपाकर लाखों रुपए कीमत की बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को थाना कासना पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने सिरसा गोल चक्कर से बरामद किया है। कैटर के चालक-परिचालक फरार है। कैंटर की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांडों की 653 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। जिनकी कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है।
 

 Noida News : जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य कर सकल दल के सहायक आयुक्त सुजीत कुमार सिंह ने आबकारी विभाग को सूचना दी कि उन्होंने सिरसा गोल चक्कर के पास से एक कैंटर को पकड़ा था। उसे सूरजपुर स्थित कार्यालय लाया गया, जांच करने पर पता चला कि उसमें 653 पेटी पंजाब, अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब मिली है। जिसमें 3768 बोतल, 11472 पव्वा तथा 2400 बीयर की कैन है। उन्होंने बताया कि इस बाबत आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह ने थाना कासना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 Noida News :  आबकारी अधिकारी ने बताया कि कैंटर चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि यह शराब तस्करी करके उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में ले जाई जा रही थी। आबकारी विभाग यह पता लगाने का प्रयास में है कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल है।