Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर में 23 मार्च तक मनाया जायेगा पोषण पखवाड़ा, कार्यक्रम का शुभारंभ

Mar 9, 2024 - 18:21
Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर में 23 मार्च तक मनाया जायेगा पोषण पखवाड़ा, कार्यक्रम का शुभारंभ
बच्चों को अन्नप्राशन करते जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी और डीएम मनीष कुमार वर्मा।

 Noida News : बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज से पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जनपद गौतम बुद्ध नगर में 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा।
 

 

 Noida News : नोएडा के सेक्टर-62 स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस मौके पर पोषण संदेशों से युक्त न्यूट्रीशन संवाद पत्रिका का विवेचन तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया।

 Noida News :  जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पोषण अभियान का शुभारंभ बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए किया गया है। पोषण स्तर में सुधार के लिए सही पोषण संबंधी व्यवहार के व्यापक प्रचार-प्रसार की जन आंदोलन और सामुदायिक गतिविधियां आवश्यक है। इसके लिए पोषण पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष माह मार्च में आयोजित किया जाता है। पोषण पखवाड़ा का आयोजन सभी विभागों के सहयोग से मनाया जाता है।

 Noida News :  उन्होंने बताया कि पोषण जागरूकता के लिए जन आंदोलन की गति को बनाए रखने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में इस वर्ष भी आज से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।