Noida News : बुजुर्ग महिला को दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने 19 लाख रुपए ठगा

Aug 30, 2024 - 09:44
Noida News : बुजुर्ग महिला को दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने 19 लाख रुपए ठगा
Symbolic image

Noida News : नोएडा के सेक्टर 120 स्थित प्रतीक लॉरेल सोसाइटी में रहने वाली एक महिला को 2 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 19 लाख रुपया अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। आरोपियों ने उनसे कहा कि चीन भेजे गए पार्सल में ड्रग्स है। सीबीआई जांच, मनी लांड्री केस में फंसाने की धमकी देकर महिला से ठगी की गई।

 साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि श्रीमती नमिता खरे जो की सेक्टर 120 स्थित प्रतीक लॉरेल सोसाइटी में रहती हैं उन्होंने बृहस्पतिवार को थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला के अनुसार वह दिल्ली के एक नामी कंपनी में काम करती थी। 31 मई को वह सेवानिवृत हुई है। 11 जून को उनके पास डीएचएलफ कुरियर के नाम से एक कर्मचारी का फोन आया, और कहा कि आपने मुंबई से चीन के लिए जो कुरियर भेजा था, उसमें ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री है। इसको भेजने मे आपकी आईडी का इस्तेमाल हुआ है। और मुंबई क्राइम ब्रांच आपका बयान दर्ज करेगी।

Noida News :

 इसके बाद कथित कुरियर कर्मचारियों ने फोन को कथित रूप से मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी को स्थानांतरित किया।, इसके बाद स्काइप आईडी से बातचीत शुरू हुई। मुंबई क्राइम ब्रांच के कथित पुलिस उपायुक्त प्रिया ने पूछताछ करते हुए मनी लांड्रिंग और उन्हें सीबीआई जांच का भय दिखाकर डराया। इससे नमिता काफी भयभीत हो गई। उन्हें कथित सीबीआई अधिकारी से भी बात कराई गई। कथित सीबीआई अधिकारी ने जांच में मदद करने को कहा। उसने कहा कि वह जांच में मदद करेगी तो उन्हें बचाया जा सकता है। इस दौरान बुजुर्ग महिला को दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। उनसे कहा गया कि उनके खाते की जांच के लिए एक नया अकाउंट बनाया गया है। उसमें वह पैसे ट्रांसफर कर दे। जांच के बाद खाते मे रकाम ट्रांसफर कर दी जाएगी। महिला भयभीत हो गई तथा उन्होंने साइबर अपराधियों द्वारा बताए गए खाते में 19 लाख रुपया ट्रांसफर कर दिया। बाद में उन्हें अपनी ठगी का एहसास हुआ।