Noida News : मीडिया कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटा मोबाइल फोन

Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के इको विलेज -वन सोसाइटी के पास से बाइक सवार बदमाशों ने एक मीडिया कर्मी युवती का मोबाइल फोन बीते बुधवार की शाम को लूट लिया।
Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुमारी वत्सिका नामक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह इको विलेज वन सोसाइटी के पास से गुजर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उनका कीमती आईफोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने शोर मचाया लेकिन बदमाशों मौके से लूटपाट करके भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का कहना है कि वह एक मीडिया संस्थान में काम करती है। उसके अनुसार वह बुधवार की शाम को ऑफिस से घर लौट रही थी, जैसे ही वह इको विलेज- वन सोसाइटी के पास पहुंची बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़िता के अनुसार इस घटना के बाद वह काफी डरी हुई है।