Noida News : सीवर की सफाई करने गए दो श्रमिकों की मौत, जांच में जुटी नोएडा पुलिस
Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 26 में रहने वाले एक व्यक्ति के मकान में सीवर की सफाई करने आए दो मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए, तथा उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सेक्टर 26 के ए- ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में आज सुबह को 2 मजदूर सीवर की सफाई करने के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि सफाई करते समय दोनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों की मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के चलते सेक्टर 26 में अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए हैं।