Greater Noida News : बिल्डर कंपनी के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

Jun 26, 2024 - 10:42
Greater Noida News : बिल्डर कंपनी के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप
Google image

Greater Noida News : थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक बिल्डर कंपनी के लोगों ने फ्लैट देने के नाम पर उनसे 23 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली है।

Greater Noida News : 

 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि योगेश कपिल पुत्र प्रेमचंद कपिल निवासी सेक्टर 6 वसुंधरा गाजियाबाद ने मैसेज गायत्री हॉस्पिटैलिटी एंड रियल काॅन लिमिटेड के निदेशक हरिओम दिक्षित, विष्णु दीक्षित आदि को नामित करते हुए बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित अपने प्रोजेक्ट में फ्लैट देने के नाम पर उनसे 23 लाख 50 हजार रुपए ले लिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली, और उन्हें फ्लैट नहीं दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है