Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पालतू पशु मालिकों के लिए एक अच्छी सुविधा शुरू करने जा रहा है। घर से बाहर जाने वाले पशु मालिकों के सामने अपने पशुओं की देखभाल की चिंता रहती है। ऐसे में प्राधिकरण ने डॉग स्टे बनाने का निर्णय लिया है। डॉग स्टे में पालतू कुत्तों को छोड़ कर निश्चिंत होकर लोग जा सकते हैं।
Greater Noida News :
डॉग स्टे में खाने, पीने, नहाने, रुकने आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पशु चिकित्सक की निगरानी में पालतु कुत्ते रहेंगे। पशु मालिक सीसीटीवी के जरिये इन पर लगातार नजर भी रख सकेंगे। प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा ईस्ट और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डॉग स्टे बनाएगा। इसके लिए जगह चिह्नित की जा रही है। अगले कुछ दिनों में पालतु कुत्तों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा। इनकी संख्या देखने के बाद डॉग स्टे का क्षेत्रफल तय किया जाएगा। प्राधिकरण के मुताबिक पंजीकृत कुत्तों को ही डॉग स्टे में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। जनस्वास्थ्य प्रभारी चेतराम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट व ईस्ट में तीन-तीन डॉग शेल्टर बनाए जाएंगे। इन शेल्टरों में आवारा कुत्तों की इलाज, खाने पीने आदि की सुविधा दी जाएगी। हर शेल्टर में कुत्तों के इलाज के लिए पशु चिकित्सक की तैनाती भी की जाएगी। इन शेल्टर के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। बजट भी तैयार हो गया है। जल्द इनका निर्माण कराया जाएगा।