Greater Noida News : कंस्ट्रक्शन साइड से चोरी करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना रबूपुरा पुलिस ने कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग हेलमेट और मजदूरों वाली जैकेट पहन कर चोरी करते थे, ताकि लोगों को लगे कि ये निर्माणाधीन साइट पर काम करते हैं।
Greater Noida News:
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना रबूपुरा पुलिस ने प्रभात ,अजय ,लव कुश, अजय, इलियासुर तथा विकास को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए लोहे के पांच बड़े पाईप, 12 बिजली के अल्युमिनियम की केबल, 50 मीटर लोहे की तार तथा चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यै लोग कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाली मजदूरों की जैकेट और हेलमेट पहन कर चोरी करते थे, ताकि आम जनता को लगे कि ये लोग कंस्ट्रक्शन साइट के मजदूर हैं, तथा वहां से सामान भरकर ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनके पास से कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों की जैकेट और हेलमेट भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाले कैंटर और महिंद्रा बोलेरो पिकअप भी बरामद किया है।