Noida News : फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर ग्राहकों से ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Noida News : कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्य करते हुए कंप्यूटर से आईआरडीए एवं अन्य नामों से फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर ग्राहकों को कॉल कर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पांच मोबाइल फोन और दो एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइलों का प्रयोग आरोपी इसी प्रकार की धोखाधड़ी करने के लिए करता था।
Noida News :
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे जनपद कुशीनगर निवासी पंकज जायसवाल द्वारा विविध नामों से फर्जी ई-मेल आईडी डोमेन बनाकर कंपनी के ग्राहकों एवं अन्य लोगों को मेल व फोन करके अलग-अलग तरीके से धोखाधड़ी कर लाखों रूपये का गबन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। शुक्रवार को सी-ब्लॉक से पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओजस्विन वेल्थ क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जनवरी 2024 से असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इस कंपनी द्वारा अलग-अलग कंपनी की जीवन बीमा पॉलिसी बेची जाती है। आरोपी द्वारा गूगल से सर्च करके डेटा वेंडर खोजा जाता था। डेटा वेंडर आरोपी को कई इंश्योरेंस धारक का डेटा देता था। फिर पंकज द्वारा जिनकी इंश्योरेंस पॉलिसी बंद हो चुकी है या एजेंट संबंधी समस्या आती है उनको कॉल की जाती थी। उन्हें बताया जाता था कि आपकी पॉलिसी की कुल रकम में एजेंट का भी हिस्सा है। अगर आप एजेंट का हिस्सा हटाना चाहते हैं तो अपनी इश्योरेंस की एनओसी दूसरे अकाउंट में करवा लो। वह अकाउंट आरोपी द्वारा ही किसी थर्ड पार्टी का दिया जाता था। एनओसी के बाद सारा पैसा आरोपी द्वारा दिए गए अकाउंट में आ जाता था। लोगों को भ्रमित कर भिन्न-भिन्न लालच देकर आरोपी नई-नई इंश्योरेंस पॉलिसी खुलवाता था तथा खाते से पैसा प्राप्त कर पंकज उसका प्रयोग अपने निजी कार्यों के लिए करता था। यदि ग्राहक को आरोपी द्वारा की गई धोखाधड़ी के संबंध में पता भी चलता था तो जिस खाते में आरोपी रूपए डलवाता था उसकी शिकायत होती थी और वह अकाउंट फ्रीज हो जाता था। आरोपी द्वारा ओजस्विन कंपनी के कुछ ग्राहकों के साथ भी धोखाधड़ी की गई है।