New Delhi News : त्रिवेणी राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से कई लोग सम्मानित

Aug 1, 2024 - 19:19
New Delhi News : त्रिवेणी राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से कई लोग सम्मानित

New Delhi News : दिल्ली में त्रिवेणी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा त्रिवेणी राष्ट्रीय गौरव अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसमें आईएफएस संजीव कुमार भाटी डायरेक्टर विदेश मंत्रालय, एसीपी मदन लाल मीणा द्वारका वेस्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एक्स एडिशनल डायरेक्टर दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट उषा कुमारी, हरियाणा मनरेगा से लोकपाल डॉ एसएस रांगा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए।

New Delhi News: 

कार्यक्रम में अर्चना गोहर, आभा कुमार, पंकज जैन, हीरा सदफ को समाज सेवा के क्षेत्र में, साध्वी दीप्ति को स्प्रिचुअल लीडर के क्षेत्र में, प्रदीप चौधरी को शिक्षा के क्षेत्र में तथा नेहा यादव को पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में त्रिवेणी राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में सुमिता कोहली जो कि स्वयं एक ब्रेस्ट कैंसर वॉरियर है, उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस पर जानकारी दी। सुनीता मेहता ने भी कैंसर से लड़ाई का अनुभव सांझा किया। इस मौके पर बहरीन से आई खिआना शर्मा ने पर्यावरण के विषय पर कविता के माध्यम से प्रकृति की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया। डांस ग्रुप की प्रस्तुति, गुजराती गीत पर निमरत द्वारा नृत्य की प्रस्तुति और देवीना द्वारा मुधर आवाज में गाया गया गीत भी शामिल रहा। कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष भूमिका बक्शी, संस्था संरक्षक मनोज चौधरी, वीके शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहें।