Noida News : दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध

Aug 2, 2024 - 09:33
Noida News : दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
google image
Noida News : थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक ने गैंग बनाकर मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग गैंग बनाकर अवैध रूप से मादक पदार्थ की विभिन्न प्रांतो से तस्करी करके उसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर उन्होंने अनीश पुत्र जाकिर निवासी मेवात हरियाणा उम्र 21 वर्ष तथा प्रवीण पासवान पुत्र विश्वधारी निवासी जनपद भोजपुर बिहार उम्र 32 वर्ष को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग भौतिक एवं आर्थिक लाभ हेतु उड़ीसा, आंध्र प्रदेश से गांजा की तस्करी करके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते हैं।
Noida News :
ये लोग कंटेनर में पीछे की तरफ से पेस्टिसाइड की दवाइयां भर लेते हैं, और आगे की तरफ गांजा छुपा कर उसे तस्करी करके लाते हैं। उन्होंने बताया कि उड़ीसा, आंध्र प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में पाए जाने वाली विशेष पतियों को बार-बार उलट- पलट कर सुखाकर दबाकर उसमें विशेष रासायनिक परिवर्तन कर गांजा तैयार किया जाता है, जिसे आरोपी तस्करी करते हैं। इनकी पूर्व में थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तारी की थी। तब इनके पास से 7 कुंतल 161 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ था, जिसकी बाजार में कीमत करीब 8 करोड रुपए आंकी गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इनके इस कृत्य से समाज में आतंक और भय व्याप्त है। जनता का कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ गवाही देने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि इनके कृत्यों के चलते इनका समाज में स्वच्छंदन रहना जनहित में नहीं है। इसलिए इन्हें गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है।