Noida News : नैनीताल बैंक मामले में नौ एटीएम से निकाली गई ठगी की रकम

Noida News : नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक से 16.1 करोड़ रुपये निकालने के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। नोएडा समेत देश के कुल नौ एटीएम से ठगी की रकम निकालने के सबूत साइबर क्राइम थाने की पुलिस को मिले हैं। पुलिस अब इन एटीएम बूथ के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है ताकि इसकी जानकारी जुटाई जा सके कि रकम किसने निकाली है।
Noida News :
बीते दिनों सेक्टर-51 स्थित एक एटीएम से दो लोगों द्वारा सात लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया था। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में कर ली थी। जानकारी मिली है कि जिन लोगों ने यह राशि निकाली है, वे गाजियाबाद के रहने वाले हैं, लेकिन ये लोग वे हैं, जिन्होंने अपने खाते का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा सेक्टर-62 स्थित केनरा बैंक के खाते में 42 लाख रुपये आए थे। इनमें से चार लाख रुपये निकाले जा चुके हैं। करीब 38 लाख रुपये फ्रीज कराए जा चुके हैं। पुलिस ने उस खाताधारक की भी पहचान कर ली है। इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से निकाली गई धनराशि के संबंध में बैंकों को पत्र लिखकर वहां की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है। प्रकरण करीब एक माह पुराना होने के चलते कई बैंकों से फुटेज मिलने में पुलिस को दिक्कत आ रही है। साइबर सेल के एसीपी विवेक रंजन राय का कहना है कि खाताधारकों की जांच करके उनकी निगरानी की जा रही है। जल्द ही मुख्य आरोपियों तक पहुंचने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। प्रकरण सामने आने के बाद करीब डेढ़ करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कराए जा चुके हैं।