Noida News : एनसीआर में गांजा बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

Jul 29, 2024 - 12:45
Noida News :  एनसीआर में गांजा बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

Noida News : नोएडा पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान फेस-तीन पुलिस ने बहलोलपुर अंडर पास से गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी बग्गू को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है।

Noida News :

वहीं सेक्टर-113 पुलिस ने सेक्टर-71 अंडरपास के पास से सर्फाबाद गांव निवासी रिंकू को तीन किलो 350 ग्राम गांजे के साथ दबोचा है। उसके खिलाफ सेक्टर-113 और सेक्टर-49 थाने में पूर्व में तीन मुकदमे एनडीपीएस की धाराओं में दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से गांजा लाते हैं और उसकी पुड़ियां बनाकर कॉलजों और झुग्गियों के आसपास बेचते हैं।