Noida News : कॉमर्शियल टैक्स अफसर ने गोली मारकर की आत्महत्या

Jul 29, 2024 - 09:26
Noida News : कॉमर्शियल टैक्स अफसर ने गोली मारकर की आत्महत्या
Symbolic image

Noida News : बुलंदशहर में तैनात जीएसटी विभाग के सीटीओ (कॉमर्शियल टैक्स अफसर) ने सेक्टर-41 स्थित अपने घर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Noida News : 

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद एटा के पोंडरी निवासी 55 वर्षीय अनिल माथुर बुलंदशहर में जीएसटी विभाग में कॉमर्शियल टैक्स अफसर के रूप में तैनात थे। वह अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-41 में रहते थे। शनिवार आधी रात को पारिवारिक विवाद के बाद उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि घर में पहले से आपस में झगड़ा चल रहा था। शराब पीने को लेकर विवाद होता था। शराब पीकर अनिल माथुर जब घर आए तो परिवार के लोगों ने कुछ कह दिया। इस पर विवाद हो गया और उन्होंने अपने कमरे में जाकर लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में मातम है। रविवार को मृतक के पैतृक गांव व बुलंदशहर ऑफिस के लोग नोएडा पहुंचे। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद परिवार के लोगों से पूछताछ की जाएगी।