Noida News : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, जमकर हुई फायरिंग
Noida News : सोरखा गांव में जमीन के विवाद को लेकर बृहस्पतिवार शाम को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई । एक पक्ष ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 113 Noida News : थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सोरखा गांव में रहने वाले कृपाल सिंह और सुरेंद्र सिंह भाई हैं। जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच बृहस्पतिवार को कहासुनी हो गई। इसके बाद सुरेंद्र सिंह के तीन बेटों ने मिलकर कृपाल सिंह की पिटाई कर दी। उनको काफी चोट आई हैं। अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। इसके बाद शाम को सुरेंद्र सिंह के पक्ष ने फयरिंग की। एसीपी ट्विंकल जैन ने कहा कि पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

