Noida News : चार घंटे तक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने 84 लाख रुपए ठगा

Jul 2, 2024 - 13:35
Noida News : चार घंटे तक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने 84 लाख रुपए ठगा
Symbolic Image
Noida News :  साइबर अपराधियों ने एक बुज़ुर्ग महिला को तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके उनसे 84 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने महिला से कहा कि उनके पार्सल में मादक पदार्थ है। ठगो ने सीबीआई और मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर घटना को अंजाम दिया।
Noida News :
 सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 45 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 जून को उनके मोबाइल फोन पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को फेडेक्स  कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि आपके आधार कार्ड का प्रयोग करके एक पार्सल विदेश भेजा जा रहा है। उसने कहा कि पार्सल में विदेशी मुद्रा और ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान रखा हुआ है। महिला को आरोपी ने डराया कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उसने कथित रूप से मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी से संपर्क करवाया, उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान महिला से वीडियो कॉलिंग एप डाउनलोड करवाया गया, फिर ऑनलाइन जांच शुरू की गई। सीबीआई क्राइम का डिस्प्ले भी दिखाई दिया। बैकग्राउंड में वर्दी में मौजूद कुछ लोग दिखाई दे रहे थे। इसके बाद जांच का नाटक कर कुछ देर में इन जालसाजो ने बताया कि पीड़िता की आईडी कई गैर कानूनी गतिविधियों ड्रग सप्लाई, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य जगह उपयोग में लाई गई है। आगे  जांच की जा रही है और जांच के दौरान वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट नहीं करने को कहा गया। इसके बाद ठगो ने महिला को करीब 4 घंटे तक पूछताछ के नाम पर डिजिटल अरेस्ट करके रखा तथा उन्हें डरा धमकाकर उनसे अपने खाते में 84.16 लाख रुपया ट्रांसफर करवा लिया।