Noida News : आफिस जा रही युवती से छेड़छाड़, पूर्व दोस्त के खिलाफ मुकदमा

May 12, 2024 - 22:28
Noida News : आफिस जा रही युवती से छेड़छाड़, पूर्व दोस्त के खिलाफ मुकदमा
Noida News : सेक्टर 12 में रहने वाली एक युवती ने अपने पुराने दोस्त पर उसके साथ छेड़छाड़ करने और उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर युवती ने सेक्टर 24 थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में युवती बताया कि उनकी दोस्ती कुछ समय पहले मिथिलेश विश्वकर्मा नाम के युवक से थी। जिसके बाद उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान उन्होंने आरोपी से पूरे रिश्ते को खत्म कर दिया। पीड़िता युवती ने बताया कि इसके बाद भी आरोपी मिथिलेश ऑफिस जाते वक्त उनका रास्ता रोकता है। इसके साथ ही कई बार आरोपी उसको रास्ते में रोककर उनके साथ गाली गलौज और छेड़छाड़ किया। पीड़िता ने आरोपी को समझाया लेकिन आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अपने दोस्तों से उनके पास फोन कराकर बात करने के लिए दबाव बनाता है। जब उन्होंने उससे बात करने से मना कर दिया। इस दौरान आरोपी ने उनको जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कई बार कंपनी जाते समय उसका पीछा किया। जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान और डरी हुई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में युवती की दी गई शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं केस दर्ज किया गया है। पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।