Noida News : थाना फेस- वन में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उसके खाते से 3 लाख रुपए धोखाधड़ी करके निकाल लिया है।
Noida News :
थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि राकेश पंडित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने एक कार खरीदने के लिए सेक्टर 63 स्थित कैपिटल हुंडई नोएडा में कार्यरत आकाश नामक व्यक्ति से संपर्क किया था। पीड़ित के अनुसार आकाश ने उनसे कहा कि नवरात्रों में उन्हें कार की डिलीवरी दे दी जाएगी। इस बाबत उसने पीड़ित से कुछ दस्तावेज लिए तथा एक ब्लैक चैक लिया। पीड़ित का आरोप है कि आकाश ने धोखाधड़ी कर उसका फर्जी हस्ताक्षर बनाया तथा उसके खाते से 3,00,000 रूपए निकाल लिया। उसने बैंक के कर्मचारियों पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।