Noida News : मदद के बहाने सड़क हादसे में घायल युवक की मोटरसाइकिल की चोरी 

May 9, 2024 - 10:50
Noida News : मदद के बहाने सड़क हादसे में घायल युवक की मोटरसाइकिल की चोरी 
Google Image
Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में एक व्यक्ति  सड़क हादसे का शिकार हो गया। मानवता को शर्मसार करते हुए कुछ लोगों ने मदद करने के बहाने उसे ऑटो रिक्शा में बैठकर अस्पताल भेजा तथा उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि  रोहन पुत्र राजू कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे ,तभी एस्टर चौकी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस घटना उन्हें चोट लगी। आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए एक ऑटो रिक्शा में बैठाया तथा कहा कि तुम आगे आगे चलो हम तुम्हारी मोटरसाइकिल लेकर पीछे से आ रहे हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात लोगों ने मदद के बहाने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि विनीत कुमार वर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी स्कूटी लेजर पार्क सोसायटी  में खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डो पर लापरवाही से काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।