Noida News : थाना सेक्टर 58 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। वहां पर उसने अपना बैग बाहर रख दिया। अज्ञात चोर ने उसका बैग चोरी कर लिया। बैग में उसका लैपटॉप और कीमती सामान था।
Noida News :
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कुमारी खुशी पुत्री संतोष कुमार निवासी जनपद लखनऊ ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 62 स्थित जेएसएस कॉलेज में एग्जाम देने के लिए आई थी। पीड़िता के अनुसार कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक की लैब में सभी छात्रों के साथ लैब करने गई थी। परंतु अध्यापक के बोलने के अनुसार सभी छात्रों- छात्रों को बैग कक्षा के बाहर रखवा दिया गया। सभी छात्र लैब के अंदर चले गए। जब वह लैब से लौटी तो उसका बैग नहीं था। पीड़िता के अनुसार उसके बैग में लैपटॉप, चार्जर, मोबाइल चार्जर, स्टील की पानी की बोतल ,दो कॉपी और कॉलेज की आईडी रखी थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बैंग चोरी करके जाता हुआ कैद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।