Noida News : विभिन्न जगहों से दो किशोरियों लापता

Noida News : नोएडा शहर के विभिन्न जगहों से दो किशोरियां लापता हो गई हैं। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Ecotech-3 Greater Noida News : थाना ईकोटेक- तीन के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया की बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जलपुरा गांव के पास स्थित लोटस विला सोसाइटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 14 सितंबर की शाम करीब 3 बजे उनकी बेटी बिना बताए कहीं चली गई। उसने एक कैब बुक किया था। जब उन्होंने सोसाइटी की सीसीटीवी कैमरा देखा तो पता चला कि उनकी बेटी कैब में बैठकर जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिक बेटी याकूबपुर गांव से लापता है। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी को राजन पुत्र राधेश्याम नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।