Greater Noida News : दहेज की बलि बेदी पर चढ़ी नव विवाहित , 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला कॉलोनी में रहने वाली एक नव विवाहिता की उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए उत्पीड़न किया तथा मांग पुरी ना होने पर उसकी हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
Police Station Badalpur Greater Noida News : थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि सुमन उम्र 20 वर्ष पत्नी दीपक छपरौला कॉलोनी में अपने पति के साथ रहती थी। सुमन की दीपक से वर्ष 2025 के मई माह में शादी हुई थी। बीती रात को सुमन का शव उसके घर में पंखे के फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका सुमन के पिता रामकुमार निवासी कस्बा जहांगीराबाद बुलंदशहर ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटी के पति दीपक ,ससुर ओमप्रकाश, सास श्रीमती मुनेश, देवर राहुल, मनीष और कपिल शादी के समय से ही उसका दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर इन्होंने उसकी बेटी की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।